एयर टेक्निकल नौसैनिकों के लिए प्रथम स्वदेशीकरण कोर्स का एनआईएटी, कोच्ची में आयोजन

एयर टेक्निकल नौसैनिकों के लिए प्रथम स्वदेशीकरण कोर्स का एनआईएटी, कोच्ची में आयोजन

नौसेना एविएशन के 15 नौसैनिकों ने दो सप्ताह चलने वाले प्रथम स्वदेशीकरण कोर्स में भाग लिया जिसका आयोजन 22 अक्तूबर से 03 नवंबर 2018 के बीच नौसेना वैमानिकी प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएटी) में किया गया। इस पाठ्यक्रम में नौसेना मुख्यालय से अतिथि वक्ता, नौसेना की अन्य एजेंसियां व गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय व सैन्य उड़ान योग्यता एवं प्रमाणन केंद्र से असैनिक अधिकारी शामिल हुए। इस पाठ्यक्रम में एचएएल (कम्पोजिट डिविज़न) और विप्रो3डी, बेंगलुरु में दो दिवसीय दौरा शामिल था, जिसमें नौसैनिकों ने उद्योग के प्रतिनिधियों से बातचीत ई और अत्याधुनिक सुविधाओं को देखा। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षित व अनुभवी एयर टेक्निकल नौसैनिकों का एक समूह तैयार करना था, जो स्वदेशीकरण में अपना योगदान कर पाएं। एनआईएटी निदेशक ने विदाई समारोह की अध्यक्षता की और प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम से जुड़े प्रमाणपत्र प्रदान किए।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top