भारतीय नौसेना अकादमी में स्प्रिंग टर्म 2021 के समापन के प्रतीक के तौर पर एकेडमी डिनर नाइट का आयोजन

भारतीय नौसेना अकादमी में स्प्रिंग टर्म 2021 के समापन के प्रतीक के तौर पर एकेडमी डिनर नाइट का आयोजन

22 मई 21 को भारतीय नौसेना अकादमी में स्प्रिंग टर्म 2021 के समापन के प्रतीक के तौर पर एकेडमी डिनर नाइट का आयोजन कटारी कैडेट्स मेस में किया गया। इस मेस का यह नाम स्वतंत्रता के उपरांत पहले भारतीय नौसेना स्टाफ अध्यक्ष वाइस एडमिरल राम दास कटारी के नाम पर रखा गया है।

मुख्य अतिथि, वाइस एडमिरल एम.ए. हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम, कमांडेंट, भा नौ अ ने चैम्पियन स्क्वाड्रन को प्रतिष्ठित सीएनएस ट्रॉफी प्रदान की और पासिंग आउट कोर्स के कैडेट्स को व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया।

100 आईएनएसी के मिडशिपमैन को सेवा विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीएनएस ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। मिडशिपमैन को आईएनएसी में ऑफिसर लाइक क्वालिटीज़ में प्रथम आने के लिए सीआईएनसीएएन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और मिडशिपमैन * को आईएनएसी (बी टेक-एन) में ओवरऑल ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम आने के लिए एफ़ओसीआईएनसी (दक्षिण) से सम्मानित किया गया। मिडशिपमैन को सबसे होनहार आईएनएसी ( बी टेक) कैडेट के लिए आरआरएम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और मिडशिपमैन * को आउट डोर प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ आईएनएसी (बी टेक) के लिए एफ़ओसीआईएनसी (पश्चिम) ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। मिडशिपमैन को पासिंग आउट आईएनएसी कोर्स से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए कमांडेंट आईएनए ट्रॉफी से सम्मानित किया गया मिडशिपमैन को सबसे बेहतरीन आईएनएसी (बी टेक) के लिए एफ़ओसीआईएनसी (दक्षिण) ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कैडेट को सबसे होनहार नेवल ओरिएंटेशन कोर्स (सामान्य) कैडेट के लिए एफ़ओसी-इन-सी (पूर्व) ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और कैडेट को सर्वश्रेष्ठ असिस्टेंट कमांडेंट के लिए डीजीसीजी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

 

 

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top