भा नौ पो गरुड़ में डोर्निएर ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

भा नौ पो गरुड़ में डोर्निएर ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

23 डोर्निएर ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग कोर्स (डीओओएफटी) के पाँच अधिकारियों के लिए पासिंग आउट समारोह का आयोजन आई एन ए एस 550, भा नौ पो गरुड़ में 04 सितंबर 2018 को किया गया। सात महीने चले डीओओएफटी कोर्स में विभिन्न व्यावसायिक स्कूलों में जमीनी प्रशिक्षण और भारतीय नौसेना के डोर्निएर ट्रेनिंग स्क्वाड्रन, आईएनएएस 550 में उड़ान प्रशिक्षण शामिल थे। सैद्धांतिक प्रशिक्षण के अतिरिक्त, प्रशिक्षार्थियों को व्यवहारिक, बाहरी अभ्यासों जैसे सी सर्वाइवल कैंप, जंगल सर्वाइवल कैंप की जानकारी दी गई और उन्होंने उड़ान संबंधी विभिन्न एजेंसियों का दौरा किया। लेफ्टिनेंट अक्षय दहिया जमीनी विषयों के साथ-साथ संपूर्ण मेरिट क्रम में पहले स्थान पर रहे और लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ सिंह को उड़ान में पहला स्थान मिला। प्रशिक्षार्थी अब डोर्निएर विमान पर सभी परिचालन कार्यो के लिए पूरी तरह से योग्य हैं।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top