भा नौ पो सतवाहन, विशाखापत्तनम में बेसिक सबमरीन कोर्स के प्रशिक्षुओं का पास आउट

भा नौ पो सतवाहन, विशाखापत्तनम में बेसिक सबमरीन कोर्स के प्रशिक्षुओं का पास आउट

17 सितंबर, 2019 को कठिन प्रशिक्षण के 24 हफ़्ते पूरे होने पर 21 अधिकारी और 108 नौसैनिक, बेसिक सबमरीन कोर्स में सफलतापूर्वक भा नौ पो सतवाहन से पास हुए। पनडुब्बियों की सिंधुघोष और शिशुकुमार श्रेणी के लिए मौजूदा बेसिक सबमरीन कोर्स की शुरुआत 08 अप्रैल, 2019 को भारतीय नौसेना के प्रमुख पनडुब्बी प्रशिक्षण संस्थान, भा नौ पो सतवाहन में शुरू की गई थी। प्रशिक्षण में पनडुब्बी निर्माण, पेशेवर चरण, और पलायन प्रशिक्षण चरण शामिल थे। पाठ्यक्रम के दौरान, प्रशिक्षुओं ने कई खेल कार्यक्रमों और साहसिक गतिविधियों में भी भाग लिया। जुलाई 2019 में, प्रशिक्षुओं ने थाटीपुड़ी जलाशय में आयोजित साहसिक प्रशिक्षण शिविर में हुए अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया।

पासिंग आउट परेड का आयोजन विशाखापत्तनम में किया गया जिसकी समीक्षा रियर एडमिरल आरजे नाडकर्णी, एवीएसएम, वीएसएम चीफ ऑफ स्टाफ, दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा की गई। पासिंग आउट परेड के दौरान, लेफ्टिनेंट कार्तिकेय पांडे को ऑल राउंड परफॉरमेंस के लिए बेस्ट ऑफिसर ट्रॉफी और मनोज राणा ईएआर/अपरेंटिस को बेस्ट ऑल राउंड सेलर की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। प्रशिक्षु अब पनडुब्बियों में जाकर 6 महीने का समुद्री प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top