भा नौ पो सतवाना में बेसिक सबमरीन कोर्स पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ

भा नौ पो सतवाना में बेसिक सबमरीन कोर्स पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ

92वें बेसिक सबमरीन कोर्स (ई के एम) और 11वें बेसिक सबमरीन कोर्स (एस एस के) के 100 नौसेनिकों ने 09 अगस्त 2018 को विशाखापट्टनम में आयोजित पासिंग आउट परेड में सबमरीन स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। भा नौ पो सतवाना के कमान अधिकारी द्वारा पीओपी की समीक्षा की गई, इसमें 18 सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया गया, जिसमें निर्माण, पेशेवर और बचाव के प्रशिक्षण चरण शामिल थे। पी गंगा राजू, एमई II को 'बेस्ट ऑल राउंड सेलर' के लिए ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और शिशुमार डिवीजन को चैंपियन डिवीजन ट्रॉफी दी गई।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top