एस एफ एन ए में एस एस आर फ्लाइट डाइवर कोर्स के पासिंग आउट परेड का आयोजन

एस एफ एन ए में एस एस आर फ्लाइट डाइवर कोर्स के पासिंग आउट परेड का आयोजन

10 अगस्त 2018 को आयोजित एक पासिंग आउट समारोह में भारतीय नौसेना के पांच और भारतीय तट रक्षक के चार प्रशिक्षुओं को एसएसआर फ्लाइट डाइवर कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर और उन्हें फ्लाइट डाइवर बैज से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को 49 सप्ताह के गहन प्रशिक्षण की समाप्ति के रूप में चिह्नित किया गया जिसमें विभिन्न उपकरणों पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों प्रशिक्षण और चेतक एयरक्राफ्ट पर उड़ान अनुभव शामिल थे। अश्विनी कुमार, एसएसआर (एफडी) और अंकित कुमार, एसएसआर (एफडी) को कोर्स में पहले और दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें क्रमशः 'बेस्ट फ्लाइट डाइवर रोलिंग ट्रॉफी' और 'विजयन मेमोरियल ट्रॉफी' (बेस्ट इन ग्राउंड सब्जेक्ट्स) से सम्मानित किया गया था। प्रशिक्षु अब फ्लाइट डाइवर ड्यूटी के लिए विभिन्न नौसेना वायु स्टेशनों पर जाएंगे।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top