एस ओ एम ए में एमए-II ‘क्यू’ तथा पीओएम ‘क्यू’ कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

एस ओ एम ए में एमए-II ‘क्यू’ तथा पीओएम ‘क्यू’ कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

एमए-II ‘क्यू’ कोर्स के 142 परिवीक्षा चिकित्सा सहायक (पीएमएएस) तथा पीओएम ‘क्यू’ कोर्स के 40 प्रशिक्षुओं को 08 सितंबर 2018 को स्कूल ऑफ मेडीकल असिस्टेंट्स (एसओएमए) से पासिंग आउट परेड में स्नातक की डिग्री प्रदान की गयी। कमांडिंग ऑफिसर, भा नौ अ पो अस्विनी ने पीओपी की समीक्षा की। पीएमएएस के लिए प्रशिक्षण में सैद्धान्तिक और प्रायोगिक सिमुलेशन पर आधारित प्रशिक्षण के साथ-साथ खेल, पाठ्येतर गतिविधियाँ तथा शैक्षिक विजिट शामिल थीं। एमए-II ‘क्यू’ कोर्स का पहला बैच था जिसे मानवी सिमुलेटर तथा एडवान्स्ड टास्क ट्रेनर पर प्रशिक्षित किया गया है। आनन्धु एवी, एमए-II को सर्वश्रेष्ठ पीएमए घोषित किया गया तथा सौमेन डे, एलएमए पीओएम ‘क्यू’ कोर्स में प्रथम स्थान पर रहे।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top