पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन द्वारा इंडोनेशिया में एचएडीआर सहायता

पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन द्वारा इंडोनेशिया में एचएडीआर सहायता

इंडोनेशिया में सुलावेसी द्वीप के हिस्सों को तबाह करने वाले उच्च सघनता वाले भूकंप तथा सुनामी के परिणामस्वरूप, 02 अक्टूबर को, पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन के भारतीय नौसेना के पोत तीर, सुजाता और शार्दूल को इंडोनेशियाई प्राधिकरणों के समन्वय में मानवतावादी सहायता तथा आपदा राहत (एचएडीआर) प्रचालनों के लिए सिंगापुर से मोड़ कर पालू, इंडोनेशिया के लिए भेजा गया। पोत तुरंत आवश्यक राहत और चिकित्सीय सहायता प्रदान करने के लिए 06 अक्टूबर 2018 को पालू पहुँचने वाले हैं। पोतों ने मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुसार कोच्चि से प्रस्थान पर एचएडीआर ‘ब्रिक्स’ (राहत सामग्री, एमआरईएस, इत्यादि) को रखा था। इसके अलावा, सिंगापुर में, जहाजों मे 30,000 लीटर बोतलबंद पीने का पानी, 1,500 लीटर जूस, 6,000 लीटर दूध, 700 किग्रा बिस्कुट तथा लगभग 20 टेंट पोतों पर चढाए, जिनका उपयोग पोत पर उपलब्ध प्रावधानों के साथ तट पर एक सामुदायिक रसोई स्थापित करने के लिए किया जाएगा। पोत बड़ी मात्रा में दवाइयां ले जा रहे हैं तथा पोत पर तीन चिकित्सा अधिकारी एक चिकित्सा कैंप बनाएंगे जिसमें भूकंप और सुनामी से पीडित लोगों का उपचार किया जाएगा।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top