भा नौ पो वलसुरा में इलेक्ट्रिकल स्पेशलाइजेशन कोर्स की पासिंग आउट परेड

भा नौ पो वलसुरा में इलेक्ट्रिकल स्पेशलाइजेशन कोर्स की पासिंग आउट परेड

34 भारतीय नौसेना से, सात भारतीय तटरक्षक से तथा नौ मित्र देशों (श्रीलंका, म्यांमार, तंजानिया तथा वियतनाम) से, कुल मिलाकर 50 अधिकारियों ने इलेक्ट्रिकल स्पेशलाइजेशन कोर्स में 13 अक्टूबर 2018 को भा नौ पो वलसुरा में आयोजित पासिंग आउट परेड में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। परेड का पुनरावलोकन एस एन सी के चीफ स्टाफ ऑफिसर (प्रशिक्षण), ने किया तथा परेड ने 95 सप्ताह के पेशेवर प्रशिक्षण के समापन को चिह्नित किया। परेड में पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने वालों के माता-पिता तथा जामनगर के विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे। ‘सर्वश्रेष्ठ ऑल राउँड अधिकारी’ के लिए चीफ ऑफ नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी तथा एडमिरल रामनाथ ट्रॉफी से सब-लेफ्टिनेंट शुभम कुमार को पुरस्कृत किया गया। समग्र योग्यता सूची में प्रथम रहने के लिए कमांडर एआर खांडेकर रोलिंग ट्रॉफी से सब-लेफ्टिनेंट अविशेक दीप को, और डीजीसीजी ‘सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड ऑफिसर’ रोलिगं ट्रॉफी से असिस्टेंट कमांडेंट रवि नायक बानावथू को पुरस्कृत किया गया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top