सोमा, मुंबई में 194 चिकित्सा सहायकों के लिए पासिंग आउट समारोह का आयोजन

सोमा, मुंबई में 194 चिकित्सा सहायकों के लिए पासिंग आउट समारोह का आयोजन

21 दिसंबर 2018 को स्कूल ऑफ़ मेडिकल असिस्टेंट्स (सोमा) में आयोजित विदाई समारोह में 23 पैरामेडिकल स्पेशलाइजेशन में पार्ट I और II 'क्यू' डिप्लोमा कोर्स के समापन पर 26 अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षुओं (19 श्रीलंकाई और सार तंज़ानिया के नौसेना कर्मचारी) सहित 194 चिकित्सा सहायकों ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इस कोर्स में भा नौ अ पो अश्विनी में विभिन्न स्पेशलाइजेशनों में थ्योरी और प्रैक्टिकल के अलग-अलग प्रशिक्षण शामिल थे। इन प्रशिक्षुओं ने भा नौ अ पो अश्विनी में मेडिकल सिमुलेशन सेंटर (एमएससी) में सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण कार्यविधि (एसबीटीएम) के इस्तेमाल से ट्रामा और ह्रदय पुनर्जीवन में उन्नत कौशल व परिदृश्य आधारित प्रशिक्षण भी पूरा किया है। 194 प्रशिक्षुओं में, 63 कर्मचारियों को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (एमयूएचएस), नासिक द्वारा मान्यता प्राप्त दो वर्षीय पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स में भर्ती किया गया, जिसमें भारतीय सेना के 11 नर्सिंग सहायक शामिल हैं। प्रशिक्षुओं ने विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों, खेलकूद व शिक्षा संबंधी दौरों में भाग लिया जैसे कि कौशल विस्तार व आपात स्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र इमरजेंसी मेडिकल 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े कार्यक्रम में भी भाग लिया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top