एनआईएटी में एयर आर्टिफिसर अप्रेंटिस की पासिंग आउट परेड का आयोजन

एनआईएटी में एयर आर्टिफिसर अप्रेंटिस की पासिंग आउट परेड का आयोजन

18 अप्रैल 2019 को वैमानिकी प्रौद्योगिकी नौसेना संस्थान (एनआईएटी) में आयोजित पासिंग आउट परेड मे 32 एयरआर्टिफिसरअप्रेंटिस नाविक प्रशिक्षुओं ने स्नातक की उपाधि प्राप्त की। एनआईएटी के निदेशक द्वारा समीक्षितपासिंग आउट परेड के साथ ही 52 सप्ताह चले प्रशिक्षण का समापन हुआ जिसमें विभिन्न प्रकार के विमानों पर वैमानिकी के विषय और व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल थे। पीके पाठक, एए/एपीपी और एलएसपरिहर, एए/एपीपी को एयर इंजीनियरिंग (एई) ट्रेड में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान मिला। यूआरजाखड़, ईएए/एपीपी और सुधीर, ईएए/एपीपी को एयरइलेक्ट्रिकल (एएल) ट्रेड में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान मिला। यशवंत कुमार, ईएए (आर)/एपीपी और हिमांशु कुमार, ईएए/एपीपी को एयर रेडियो (एआर) ट्रेड में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान मिला।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top