भा नौ पो द्रोणाचार्य में आयोजित लॉन्ग “गनरी” (भारतीय) कोर्स की पासिंग आउट परेड

भा नौ पो द्रोणाचार्य में आयोजित लॉन्ग “गनरी” (भारतीय) कोर्स की पासिंग आउट परेड

भारतीय नौसेना के 27 अधिकारियों व भारतीय तट रक्षक बल के दो अधिकारियों ने लॉन्ग गनरी कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया और 03 मई 2019 को भा नौ पो द्रोणाचार्य में आयोजित पासिंग आउट परेड में पास हुए। भा नौ पो द्रोणाचार्य के कमान अधिकारी की समीक्षा में इस परेड द्वारा गनरी और मिसाइल युद्ध के साथ-साथ नौसेना के बेड़ों की रणनीति के विभिन्न पहलुओं पर 11 महीने दिए गए गहन प्रशिक्षण का समापन हुआ। लेफ्टिनेंट कमांडर वेद प्रकाश वर्मा को कोर्स में सर्वश्रेष्ठ कुल प्रदर्शन और योग्यता क्रम में दूसरा स्थान पाने के लिए क्रमशः सीएनएस ट्रॉफी और शिवाजी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। लेफ्टिनेंट कमांडर देबाशीष सुनील रॉय चौधरी को योग्यता के कुल क्रम में प्रथम आने के लिए वीसीएनएस ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top