एसएफएनए, कोच्चि में फ्लाईट डाइवर की पासिंग आउट परेड का आयोजन

एसएफएनए, कोच्चि में फ्लाईट डाइवर की पासिंग आउट परेड का आयोजन

भारतीय तट रक्षक बल के सात प्रशिक्षुओं सहित 10 प्रशिक्षुओं के एक बैच ने फ्लाईट डाइवर कोर्स को सफलतापूर्वक संपन्न किया और उन्हें 09 अगस्त 2019 को स्कूल फॉर नेवल एयरमेन (एसएफएनए) में आयोजित पासिंग आउट समारोह में फ्लाईट डाइवर बैज देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम द्वारा 49 सप्ताह चले गहन प्रशिक्षण का समापन किया गया जिसमें विभिन्न उपकरणों पर सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों प्रकार के प्रशिक्षण और चेतक विमान पर 13 घंटे का उड़ान अनुभव शामिल था। एम शिवराजन यू/एनवीके (डब्लूटीआर) और योगेश कुमार यू/एनवीके (एमई) ने कोर्स में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top