एनबीसीडी स्कूल, लोनावला में 34 अधिकारियों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया

एनबीसीडी स्कूल, लोनावला में 34 अधिकारियों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया

भारतीय नौसेना, भारतीय तट रक्षक बल और मित्र देशों श्रीलंका और म्यांमार के अधिकारियों सहित 34 अधिकारियों के एक बैच ने 22 नवंबर 19 को एनबीसीडी, पोत जनित क्षति नियंत्रण व अग्निशमन में स्पेश्लाइज़ेशन कोर्स को पूरा करने के बाद एनबीसीडी स्कूल, लोनावला से स्नातक हुए। इस समापन समारोह की अध्यक्षता कमान अधिकारी, भा नौ पो शिवाजी ने की। 16 सप्ताह चले इस व्यापक एनबीसीडी कोर्स में सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक दोनों विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही डीआरडीओ की मुख्य प्रयोगशालाओं, बीएआरसी, कॉलेज ऑफ़ मिल्ट्री इंजिनयरिंग, पुणे के साथ ही इस क्षेत्र में अन्य विशेषज्ञ एजेंसियों से अटैचमेंट शामिल हैं।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top