स्कूल फॉर नेवल एयरमेन, कोच्चि में नौसैनिक विमानन प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड का आयोजन

स्कूल फॉर नेवल एयरमेन, कोच्चि में नौसैनिक विमानन प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड का आयोजन

10 जनवरी 2020 को भारतीय तटरक्षक बल के 21 प्रशिक्षुओं और मित्र विदेशी देशों (बांग्लादेश, फिलीपींस, श्रीलंका और मॉरीशस) के 06 प्रशिक्षुओं सहित 222 नौसैनिक विमानन प्रशिक्षुओं ने स्कूल फॉर नेवल एयरमेन से PO 'Q' (वायु-यान संचालक), PO 'Q' (सुरक्षा और जीवन रक्षा) और मूल 'Q' कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया। इस कार्यक्रम को विमानन संचालन के लिए 12 सप्ताह के सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण की समाप्ति के रूप में चिह्नित किया। नौसेना में विमानन कार्यों से संबंधित व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी के लिए, कोर्स के प्रतिभागियों ने नौसेना वायु स्टेशन गरुड़, कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और दक्षिणी नौसेना कमान के पोतों का दौरा भी किया। कल्लिसेट्टी शेखर, एलए (एएच) और रमेश कुमार, एलए (एसएंडएस) ने क्रमशः PO 'Q' (वायु-यान संचालक), PO 'Q' (सुरक्षा और जीवन रक्षा) कोर्स में समग्र रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। सूरज ए गिड्डे, एसएसआर (एएच), विग्नेश एमएस, एनवीके (जीडी) और सचिन तोमर, एनवीके (जीडी) ने क्रमश: मूल 'Q' वायु संचालक, सुरक्षा एवं जीवन सुरक्षा और फ़ोटो कोर्स में समग्र रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। सिद्धार्थ राय, एसएसआर (एएच) को सभी मूल 'Q' कोर्स में सर्वश्रेष्ठ एसएसआर चुना गया। पासिंग-आउट परेड में ऑफिसर-इन-चार्ज, एसएफएनए ने मेधावी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और बुक प्राइज़ से सम्मानित किया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top