स्कूल ऑफ़ नेवल ओशनोलॉजी एंड मीटियरोलॉजी में बेसिक 'क्यू' मेट कोर्स की पासिंग आउट का आयोजन

स्कूल ऑफ़ नेवल ओशनोलॉजी एंड मीटियरोलॉजी में बेसिक 'क्यू' मेट कोर्स की पासिंग आउट का आयोजन

भारतीय नौसेना के 13, भारतीय तट रक्षक बल के दो और मित्र देशों (तंज़ानिया और मॉरिशस से एक-एक) के दो अंतर्राष्ट्रीय छात्रों सहित 17 प्रशिक्षुओं ने बेसिक क्वालिफिकेशन मीटियरोलॉजी कोर्स के समापन पर 06 मार्च 2020 को स्कूल ऑफ़ नेवल ओशनोलॉजी एंड मीटियरोलॉजी (एसएनओएम) से स्नातक की उपाधि प्राप्त हुई। स्नातक समारोह के मुख्य अतिथि, आब्जर्वर स्कूल के अधिकारी प्रभारी ने मेधावी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्रों और पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के साथ 20 सप्ताह चले मौसम विज्ञान के विभिन्न विषयों के ऊपर सैद्धांतिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण का समापन किया गया। अकादमिक में प्रदीप एसएसआर (मेट) और महावीर जाजरा एसएसआर (मेट) ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि संदीप यादव एसएसआर (मेट) को 'सर्वश्रेष्ठ आल-राउंड ट्रेनी' घोषित किया गया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top