भा नौ पो वालसुरा मे डायरेक्ट एंट्री इलेक्ट्रिकल मैकेनिक कोर्स के पासिंग आउट परेड़ का आयोजन

भा नौ पो वालसुरा मे डायरेक्ट एंट्री इलेक्ट्रिकल मैकेनिक कोर्स के पासिंग आउट परेड़ का आयोजन

07 मार्च 2020 के दिन, 26 सप्ताह तक चले, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता पाठ्यक्रम के सफलतापूर्ण समापन के बाद, इलेक्ट्रिकल मैकनीशियन (पॉवर तथा रेडियों) की सीधी भर्ती वाले पाठ्यक्रम के प्रशिक्षणार्थी, वालसुरा की दहलीज से रवाना हुए। भारतीय नौसेना के 342 नौसैनिकों के अलावा इस पाठ्यक्रम में भारतीय तटरक्षक बल के 13 नाविक तथा मोरिशस पुलिस फोर्स के दो पुलिस अधिकारी सहित श्रीलंका तथा म्यानमार नौसेना के दो-दो नौसैनिक भी शामिल थे। मुख्य स्टाफ अधिकारी (प्रशिक्षण), दक्षिण नौसेना कमान, ने मुख्य अतिथि के तौर पर पासिंग आऊट परेड का पुनरीक्षण किया। पासिंग आउट परेड़ के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा “सर्वश्रेष्ठ सर्वमुखी नौसैनिक” के लिए एडमिरल रामनाथ ट्रॉफी शुशील कुमार तिवारी, डीईईएम(पी), “सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी” के लिए कमान अधिकारी भा नौ पो वालसुरा ट्रॉफी अवधेश कुमार यादव, डीईईएम(पी), ‘संपूर्ण प्रावीण्यता क्रम (पॉवर) में सर्वप्रथम' स्थान हेतु पुस्तक पुरस्कार मोहम्मद अली, डीईईएम(पी), ‘संपूर्ण प्रावीण्यता क्रम (रेडियो) में सर्वप्रथम' स्थान हेतु पुस्तक पुरस्कार करण राजेन्द्र गुप्ता, डीईईएम(आर), “सर्वश्रेष्ठ तटरक्षक प्रशिक्षणार्थी” के लिए पुस्तक पुरस्कार, अविनाश बुर्हागोईन, नाविक(पी), तथा “सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षणार्थी” के लिए पुस्तक-पुरस्कार, म्यो पेईंग हितेत, पीओ को प्रदान किया गया

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top