ईएनसी मुख्यालय द्वारा माउंट कुन अभियान

ईएनसी मुख्यालय द्वारा माउंट कुन अभियान

Mount Kun Expedition by HQ ENCMount Kun Expedition by HQ ENCMount Kun Expedition by HQ ENCMount Kun Expedition by HQ ENC

आठ पर्वतारोहियों का एक दल 26 अगस्त 15 को ज़ंस्कार क्षेत्र में माउंट कुन के अभियान पर रवाना हुआ। तीन पर्वतारोही, अर्थात लेफ्टि. कमां. एस. कार्तिकेयन, लेफ्टि. योगेश तिवारी और लेफ्टि. अनंत कुकरेती 10 सितंबर 15 को 7077 मीटर ऊंचे शिखर तक पहुंचने में सफल रहे। लेफ्टि. निधि तनेजा सहित तीन अन्य पर्वतारोही, 6329 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शिखर शिविर तक पहुंचने में सफल रहे। माउंट कुन एक ख़ास शिखर है, जिसे पर्वतारोहियों की बिरादरी में एवरेस्ट पूर्व अभियान के रूप में जाना जाता है। 7000 मीटर से अधिक की ऊंचाई के कारण यह बेहद चुनौतीपूर्ण है।

Back to Top