पनडुब्बियों की शाखा के कुछ तथ्‍य

क्रमांक आयोजन टिप्पणियों
1. पनडुब्बियों की शाखा के अग्रणी पनडुब्बियों के प्रथम समूह के प्रशिक्षुओं को 1962 में एचएमएस डॉल्फिन में प्रशिक्षण दिया गया।
2. कमीशन की जाने वाली भारतीय पनडुब्‍बी आईएनएस कालवारी – 8 दिसंबर 1967 कमांडर के एस सुब्रामणियम के अधीन
3. पुरस्‍कार पाने वाले पनडुब्‍बी चालक एमवीसी (महा वीर चक्र) कमांडर एम एन सामंत
4. पुरस्‍कार पाने वाले पनडुब्‍बी चालक वीआरसी (वीर चक्र) तत्‍कालीन कमांडर वी एस शेखावत
5. प्रचालनों में भाग लेने वाली पनडुब्बियां ('1971 ऑप') (क) कमांडर वी एस शेखावत के अधीन आईएनएस करंज

(ख) कमांडर ए ऑदित्तो के अधीन आईएनएस कुरसुरा

(ग) कमांडर रॉय मिलन के अधीन आईएनएस खंडेरी
6. सिंधुघोष वर्ग पनडुब्‍बी 30 अप्रैल 1986 को कमांडर के सी वर्गीस के अधीन आईएनएस सिंधुघोष
7. एसएसके पनडुब्‍बी 22 सितंबर 1986 कमांडर पी एम भाटे के अधीन आईएनएस शिशुमार
8. भारतीय नौसेना के ध्‍वज के तहत नाभिकीय शक्ति वाली पनडुब्बियों का प्रचालन कैप्‍टन आर एन गणेश के अधीन आईएनएस चक्र। जनवरी 1988 to जनवरी 1991 के बीच भारतीय नौसेना के साथ प्रचालित
9. स्‍वदेशी एसएसके निर्माण कमांडर के एन सुशील के अधीन एमडीएल (एमबी) में 06 फरवरी 92को आईएनएस शाल्‍की
10. मिसाइल युक्‍त पनडुब्‍बी कमांडर आर सरीन के अधीन 19 जुलाई 2000 को आईएनएस सिंधुशस्‍त्र
11. एसएम से चलाई गई मिसाइल फायरिंग 22 जून 2000 को आईएनएस सिंधुशस्‍त्र द्वारा रूसी तट पर
12. कमीशन योग्‍य पनडुब्‍बी आधार कमांडर के एस सुब्रमणियम के अधीन 19 मई 1971 को आईएनएस वीरबाहु
13. पनडुब्‍बी प्रशिक्षण प्रतिष्‍ठान कमांडर के एन दुबाश के अधीन 21 दिसंबर 1974 को आईएनएस सातवाहन
14. पनडुब्‍बी शाखा के निदेशक (डीएसए) 06 जनवरी 1966 को कैप्‍टन बी के डांग
15. पनडुब्‍बी प्रचालन के निदेशक 01 जुलाई 1986 को कमांडर बी एस उप्‍पल
16. फ्लैग ऑफिसर पनडुब्‍बी 01 अप्रैल 1987 को रियर एडमिरल ए ऑदित्तो
17. एसीएनएस (एसएम) रियर एडमिरल ए के सिंह 14 अक्‍तूबर 1996
18. सीएनएस की पनडुब्बियां एडमिरल वी एस शेखावत
19. एक नाभिकीय पनडुब्‍बी के नियंत्रण के लिए पनडुब्‍बी चालक कैप्‍टन आर एन गणेश (आईएनएस चक्र)
20 एक वायुयान वाहक के नियंत्रण के लिए पनडुब्‍बी चालक कैप्‍टन आर एन गणेश (आईएनएस विक्रांत)
Back to Top