जामनगर और पोरबंदर से दिल्ली तक संयुक्त मोटर साइकिल अभियान

जामनगर और पोरबंदर से दिल्ली तक संयुक्त मोटर साइकिल अभियान

पश्चिमी नौसेना कमान और दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा गुजरात समुद्र तट से एक संयुक्त मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कमांडर अजय शर्मा की अगुवाई वाले 16 सदस्यीय दल में आईएनएस द्वारका, आईएनएस सरदार पटेल, आईएनएस वलसुरा तथा नौसेना वायु एन्क्लेव, पोरबंदर के सदस्य शामिल थे। 12 सितंबर 15 को अभियान दल को ओखा से एनओआईसी (गुजरात) और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) महिपत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान दल ने अहमदाबाद, उदयपुर, अजमेर, जयपुर के रास्ते 17 सितंबर 15 को दिल्ली पहुंचकर यात्रा समाप्त की और इस 6 दिवसीय यात्रा में लगभग 1500 किमी की दूरी तय की। रैली का उद्देश्य 1965 में सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत की स्वर्ण जयंती मनाना था।

Cycling from Visakhapatnam to DelhiCycling from Visakhapatnam to DelhiCycling from Visakhapatnam to DelhiCycling from Visakhapatnam to Delhi

Back to Top