भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती अभ्यास

भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती अभ्यास

म्यांमार नौसेना के जहाज कमांडर औंग मिओहृ हलैंग के नेतृत्व में यूएमएस किंग सिन फियू सिन तथा कमांडर खीन ज़ा के नेतृत्व में यूएमएस इनले 14 से 18 मार्च 2018 के लिए निर्धारित 6वें भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती अभ्यास (आईएमसीओआर) में भाग लेने के लिए 13 मार्च 2018 को पोर्ट ब्लेयर पहुंचे। आईएनसीओआर का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देना तथा आतंकवाद, अवैध मछली पकड़ने, मादक पदार्थ और मानव तस्करी, अनधिकृत घुसपेठ तथा दोनों देशों के हितों के लिए हानिकारक अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के मुद्दों को हल करना है। कमोडोर क्याव श्वे टून, कमांडर-पन्मावाडी, म्यांमार नौसेना की नौसेना क्षेत्र की कमांड, वरिष्ठ अधिकारी, म्यांमार का प्रतिनिधि मंडल ने मेजर जनरल पीएस साई, चीफ ऑफ स्टाफ तथा कॉमोडोर आशोतोष रिधोरकर, अंडमान एवं निकोबार कमांड के नेवल कंपोनेंट कमांडर से मुलाकात की। जहाजों का बोर्ट ब्लेयर आगमन पर गाजे-बाजे और मार्शल धुनों को बजाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आगंतुक दल के लिए अनेकों गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें पेशेवर बातचीत, स्वागत और दोस्ताना वॉलीबॉल मैच शामिल था।

भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती अभ्यास

भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती अभ्यास

भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती अभ्यास

भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती अभ्यास

भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती अभ्यास

भारत-म्यांमार समन्वित गश्ती अभ्यास

Back to Top