कश्मीर से कन्याकुमारी तक सोलो साइकिल अभियान के तहत भारतीय नौसेना अधिकारी कन्नूर जिले में पहुंचे

कश्मीर से कन्याकुमारी तक सोलो साइकिल अभियान के तहत भारतीय नौसेना अधिकारी कन्नूर जिले में पहुंचे

लेफ्टिनेंट कमांडर मनोज गुप्ता अभी भारतीय नौसेना अकादमी में तैनात हैं जो कश्मीर से कन्याकुमार के सोलो साइकिल अभियान पर हैं, वे आज मंगलवार 10 जुलाई 2018 को केरल के केनूर जिले में पहुँच गए हैं।

भारतीय नौसेना अकादमी के अधिकारी, मिडशिपमेन और उनके परिवार के सदस्य पेयानूर से पप्पिनिसरी तक साइकिलों द्वारा अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। अधिकारी "सशस्त्र सेना ध्वज दिवस" ​​के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सोलो साइकिल अभियान पर है।

जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के कमांडेंट द्वारा खारदंग ला में साइकिल अभियान को ध्वजांकित किया गया और 06 जून 2018 को लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट कर्नल सतीश शर्मा 16 जुलाई 2018 को कन्याकुमारी में अपना अभियान पूरा कर सकते हैं। नौ राज्यों को कवर करने और लगभग 3500 किमी की दूरी साइकिल से पूरी करने के बाद अधिकारी कन्नूर जिले पहुंचा है।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top