मीट कोर्स की पासिंग आउट - भा नौ पो वल्सुरा

मीट कोर्स की पासिंग आउट - भा नौ पो वल्सुरा

मर्ज्ड इलेक्ट्रिकल आर्टिफिसर ट्रेनिंग (मीट) कोर्स (पॉवर व रेडियो) में शामिल भारतीय नौसेना के 233 प्रशिक्षुओं व भारतीय तट रक्षक बल के 10 प्रशिक्षुओं ने 17 नवंबर 2018 को भा नौ पो वल्सुरा में आयोजित पासिंग आउट परेड में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। यह परेड जिसकी समीक्षा फ्लैग ऑफिसर गुजरात नौसेना क्षेत्र द्वारा की गई थी, इसका आयोजन 105 सप्ताह चले प्रशिक्षण के समापन पर किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक व क्रियाशील प्रशिक्षण पर ज़ोर देते हुए बेसिक इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंट्रोल सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट व टेक्निकल एडमिनिस्ट्रेशन सहित अनेक प्रकार के विषयों की जानकारी दी गई। तकनीकी प्रशिक्षण के अलावा, प्रशिक्षुओं के समग्र विकास हेतु इस कोर्स में नियमित शारीरिक व बाहरी प्रशिक्षण भी शामिल किया गया था। बिशम्भर सिंह पीओईएलआर को 'सर्वश्रेष्ठ आल राउंड सेलर मेक्नीशियन' के लिए, अभिषेक उपाध्याय, एलएस (यूएस) को 'सर्वश्रेष्ठ आल राउंड सेलर नेवल एंट्री आर्टिफिसर' के लिए, सुखविंदर सिंह, ईएपी/एपीपी को 'सर्वश्रेष्ठ आल राउंड सेलर अप्रेंटिस' के लिए एडमिरल रामनाथ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और दीपक तंवर ईएपी/एपीपी को 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' के लिए कमान अधिकारी, भा नौ पो वल्सुरा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top