नौसेना सप्ताह 2018 के दौरान भारतीय नौसेना के पोत आगंतुकों के लिए खोले गए

नौसेना सप्ताह 2018 के दौरान भारतीय नौसेना के पोत आगंतुकों के लिए खोले गए

नौसेना सप्ताह 2018 के दौरान भा नौ पो सुमेधा और तिहायु पोत, पारादीप में 24 नवंबर 2018 को जनता के प्रदर्शन हेतु खोले गए। 2,200 से अधिक लोगों ने इन पोतों का अवलोकन किया और उन्हें पोतों के बारे में जानकारी से भरी परिक्रमा कराई गई और पोत पर फिट किए गए हथियारों और उपकरणों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। 25 नवंबर 2018 को ये पोत 10.00 से 15.00 बजे तक 'स्कूल के बच्चों और संगठित समूहों के लिए प्रदर्शन हेतु खुले रहेंगे। स्कूल कर्मचारियों के साथ, स्कूल के आईडी कार्ड और यूनिफार्म में आए स्कूल के बच्चों को इन पोतों को देखने की अनुमति दी जाएगी। आगंतुकों से अनुरोध है कि वे पारादीप के गोपाबंधु मैदान पर इकट्ठा हो जाएं। आगंतुकों को सलाह दी जाती है कि सुरक्षा कारणो से वो कैमरा, हैंड बैग, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज डिवाइस जिसमें कैमरे वाला मोबाइल शामिल है आपने साथ न लेकर आएं। इस आयोजन के संबंध में जानकारी हेतु नेवी संपर्क दल से कृपया मोबाइल नंबर 7606006220, 7008507542 और 9868219757 पर संपर्क करें।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top