भा नौ पो चिल्का ने सीमा सुरक्षा बल के लिए समुद्री उन्मुखीकरण कोर्स का आयोजन किया

भा नौ पो चिल्का ने सीमा सुरक्षा बल के लिए समुद्री उन्मुखीकरण कोर्स का आयोजन किया

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 60 जवानों ने 22 जुलाई से 03 अगस्त 2019 तक भा नौ पो चिल्का में समुद्री उन्मुखीकरण कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया। कोर्स के दौरान, बीएसएफ के जवानों को समुद्र में टकराव की रोकथाम के अंतर्राष्ट्रीय नियम, नेविगेशन उपकरण, चार्ट, बोट, एंकर और रस्सी के कार्य, समुद्र में जीवित रहना, रिगिंग और बोर्डिंग कार्य जैसे नौसेना से जुड़े विभिन्न विषयों पर अनुदेश दिए गए। इसके अलावा, कोर्स के दौरान बीएसएफ के जवानों और भा नौ पो चिल्का के स्टाफ के बीच खेलकूद की विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। भा नौ पो चिल्का के कमान अधिकारी ने मेधावी जवानों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। 172 बटालियन बीएसएफ के कांस्टेबल दीपक और कांस्टेबल दिनेश कुमार ने कोर्स में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top