भा नौ पो द्रोणाचार्य, कोच्ची में गनरी इंस्ट्रक्टर (इंडियन) कोर्स की पासिंग आउट

भा नौ पो द्रोणाचार्य, कोच्ची में गनरी इंस्ट्रक्टर (इंडियन) कोर्स की पासिंग आउट

22 गनरी इंस्ट्रक्टर्स, जिसमें भारतीय नौसेना से 18 और भारतीय तट रक्षक बल से चार ने 20 सितंबर 2019 को 12 सप्ताह चले गनरी इंस्ट्रक्टर कोर्स के सफल समापन पर भा नौ पो द्रोणाचार्य से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इस परेड की समीक्षा भा नौ पो द्रोणाचार्य के ट्रेनिंग कैप्टेन द्वारा की गई थी। इस कोर्स के दौरान, चुने गए नाविकों को छोटे हथियार चलने, हथियार व सेंसर प्रणाली, विधियों के ऊपर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, अनुदेशात्मक तकनीकों की जानकारी देने के लिए एनआईईटीटी भी ले जाया गया था। सर्वश्रेष्ठ जीआई के लिए द्रोणाचार्य ट्रॉफी कांबले अविनाश मधुकर, यू/एनवीके (क्यूए) को प्रदान की गई। जीआई (डब्लू) और जीआई (एस) के लिए योग्यता क्रम में प्रथम आने के लिए क्रमशः बिन्टू, एलएस (जीडब्लू) और पोट्टी नरेश, एलएस (जीएस) को बुक प्राइज़ प्रदान किए गए।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top