नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस, देहरादून में नौसेना सप्ताह समारोह

नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस, देहरादून में नौसेना सप्ताह समारोह

नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस (एनएचओ) भारतीय नौसेना का एक प्रमुख प्रतिष्ठान है जिसकी स्थापना वर्ष 1954 में देहरादून में की गई थी। वर्तमान में इसकी अध्यक्षता वाइस एडमिरल विनय भद्वार, अति विशिष्ट सेवा पदक, नौसेना पदक विजेता, भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर द्वारा की जा रही है। एनएचओ सभी समुद्री पोतों के लिए इलेक्ट्रॉनिक नेविगेशन चार्ट और पेपर चार्ट के उत्पादन का केंद्र और राष्ट्रीय एजेंसी है। 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना की शानदार विजय की याद में भारतीय नौसेना द्वारा प्रत्येक वर्ष 04 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष एनएचओ में मनाए जा रहे नौसेना सप्ताह में विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया है जैसे कि रक्तदान शिविर, भारतीय नौसेना और हाइड्रोग्राफिक विभाग पर स्कूली बच्चों के लिए क्विज़ और प्रदर्शनी।

नौसेना सप्ताह के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन 29 नवंबर 2019 को एनएचओ में किया गया। रक्तदान शिविर की व्यवस्था एनएचओ द्वारा की गई और इसका आयोजन दून हॉस्पिटल और रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून द्वारा किया गया। भारतीय नौसेना के जवानों और एनएचओ के कर्मचारियों ने इस परोपकारी कार्य में बड़ी संख्या में भाग लिया और रक्तदान किया।

नौसेना सप्ताह के उपलक्ष में 02 दिसंबर 2019 को एनएचओ में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस समारोह में नौसेना पत्नी कल्याण संघ, देहरादून की अध्यक्षा, श्रीमति अमृता भद्वार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। इस कार्यक्रम के लिए ग्यारह स्कूली बच्चे एनएचओ आए और क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिया। आर्मी पब्लिक स्कूल को विजेता और सेंट जोजफ एकेडमी को उप विजेता घोषित किया गया। बच्चों को तकनीकी प्रदर्शन और प्रदर्शनी द्वारा भारतीय नौसेना और हाइड्रोग्राफी विभाग के विभिन्न पहलू भी दिखाए गए।

समारोह का समापन 04 दिसंबर 2019 को नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस के परिसर में 'एट होम' कार्यक्रम के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने नाविकों के लिए रेडियो सिग्नल की सूची वॉल्यूम I का विमोचन किया जिसमें समुद्री रेडियो सिग्नलों के सभी पहलुओं पर व्यापक जानकारी प्रदान की गई है। उन्होंने समुद्री सुरक्षा समन्वय केंद्र का भी उदघाटन किया, जहां इस अवसर पर एनएवीएआरईए और एनएवीटीईएक्स को एकसाथ डिजिटल रूप से प्लॉट किया गया और निगरानी की गई।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top