भा नौ पो शिवाजी, लोनावाला में मर्ज्ड आर्टिफिशर अपरेंटिस कोर्स का पासिंग आउट परेड

भा नौ पो शिवाजी, लोनावाला में मर्ज्ड आर्टिफिशर अपरेंटिस कोर्स का पासिंग आउट परेड

भारतीय नौसेना के 104 प्रशिक्षुओं, भारतीय तटरक्षक के 31 प्रशिक्षुओं, और मॉरीशस तथा श्रीलंका के एक-एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षु सहित मर्ज्ड आर्टिफिशर अपरेंटिस कोर्स (XXIX) के 137 प्रशिक्षुओं ने 03 जनवरी 2020 को आयोजित पीओपी में भा नौ पो शिवाजी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। पीओपी की समीक्षा कमान अधिकारी, भा नौ पो शिवाजी द्वारा की गई। भारतीय नौसेना के प्रशिक्षुओं में भास्कर कुमार, एलएमई 'संपूर्ण मेघा सूची में प्रथम' स्थान पर रहे और भारतीय तटरक्षक के डायरेक्ट एंट्री डिप्लोमा होल्डर प्रशिक्षुओं में सौरभ के कुशवाहा वाईटीके 'संपूर्ण मेघा सूची के क्रम में प्रथम’ स्थान पर रहे। राजकुमार, ईआरए/एपीपी को पाठ्यक्रम के 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' के रूप में सम्मानित किया गया और कमोडोर्स रोलिंग ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top