विशाखापत्तनम में ट्रायथलॉन के चौथे संस्करण का आयोजन

विशाखापत्तनम में ट्रायथलॉन के चौथे संस्करण का आयोजन

ईएनसी ट्रायथलॉन के चौथे संस्करण का आयोजन 02 फरवरी 2020 को विशाखापत्तनम में किया गया। तीन श्रेणियों में आयोजित इस कार्यक्रम में 250 से अधिक नौसैनिकों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ भाग लिया। एफओसी-इन-सी ईएनसी, समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। भा नौ पो कर्ण के लेफ्टिनेंट कमांडर विशाल शर्मा ओलंपिक मानकों के अनुसार आयोजित ईएनसी ट्रायथलॉन के विजेता थे, जिसमें 40 किलोमीटर की साइकिलिंग और 20 किलोमीटर की दौड़ के बाद 1.5 किमी की तैराकी को शामिल किया गया। लेडीज ओपन की विजेता कमांडर रविंद्र कुमार की सुपुत्री सुश्री नताशा थी। 'स्प्रिंट ट्रायथलॉन' में 20 किमी की साइकलिंग और 10 किमी की दौड़ के बाद 700 मीटर की तैराकी को शामिल किया गया और इसके विजेता भा नौ पो कर्ण के विजय सिंह थे जबकि लेफ्टिनेंट कमांडर शिघिर की सुपुत्री ने लेडिज स्प्रिंट ईवेंट जीता। सुखवीर सीपीओ सीडी के सुपुत्र मास्टर दीपक ने 'रूकी ट्रायथलॉन' जूनियर ओपन वर्ग जीता जिसमें 8 किलोमीटर की साइकिलिंग और 3 किमी की दौड़ के बाद 300 मीटर की तैराकी शामिल थी। एचआर प्रजापत एमसीपीओ II की सुपुत्री सुश्री प्रियंका प्रजापत लेडीज ओपन श्रेणी में रूकी ट्रायथलॉन की विजेता थी।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top