पश्चिमी नौसेना कमान में अपतटीय दौड़ के दूसरे संस्करण का आयोजन

पश्चिमी नौसेना कमान में अपतटीय दौड़ के दूसरे संस्करण का आयोजन

29 फरवरी से 01 मार्च 2020 तक डब्लूएनसी अपतटीय दौड़ के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया। चीफ ऑफ़ स्टाफ (कार्मिक व प्रशासन), डब्लूएनसी ने गेटवे ऑफ़ इंडिया से दौड़ को हरी झंडी दी। 100 नॉटिकल मील लंबी दौड़ में रॉयल बॉम्बे याट क्लब (आरबीवाईसी), बॉम्बे मर्चेंट्स क्लब और इंडियन नेवी वाटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर (मुंबई) ने भाग लिया, जिसमें वे सभी नौकाएं भाग ले सकती थी जिन की लंबाई सात मीटर से अधिक थी, जिनका नौतल स्थिर था और जो रात भर नौकायन करने में सक्षम थी। उन नौकाओं ने मुरुद जंजीरा पर स्थित एक चिह्नित पोत का चक्कर लगाया और वापस मुंबई लौटी। उन नौकाओं ने भारी मात्रा में पोतों और मछलियों से बचते हुए एक दूसरे से आगे निकलने की दौड़ लगाई। आरबीवाईसी के श्री नंदन चंदवरकर जो नौतल नौका 'स्कदूश' (ए जे ई 122 ई श्रेणी की नौका, जिसे 'द एंग्री बर्ड' के नाम से भी जाना जाता है) के स्किपर थे, उन्हें दौड़ का विजेता घोषित किया गया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top