एन पी ओ एल की ओर से दक्षिणी नौसेना कमान को सेनिटाईज़र प्रदान किए गए

एन पी ओ एल की ओर से दक्षिणी नौसेना कमान को सेनिटाईज़र प्रदान किए गए

नेवल फिजिक्स एंड ओशनोग्राफी लेबोरेटरी (एन पी ओ एल), कोच्चि ने सचिव, रक्षा अनुसंधान और विकास निदेशालय (डी डी आर एंड डी) और अध्यक्ष, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डी आर डी ओ) के निर्देश के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए अल्कोहल आधारित हैंड सेनिटाईज़र तैयार किए है। डब्लू एच ओ के दिशानिर्देशों के आधार पर तैयार कुल 2000 हैंड सेनिटाईज़र ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के इस्तेमाल के लिए श्री समीर अब्दुल अज़ीज़ और एन पी ओ एल में उनकी टीम द्वारा 08 अप्रैल 2020 को दक्षिणी नौसेना कमान (एस एन सी) को सौंपे गए।

एन पी ओ एल के निदेशक, श्री एस विजयन पिल्लई ने सूचित किया कि एन पी ओ एल, सैंपल कलेक्शन के लिए इंफ्रारेड स्कैनर, अल्ट्रावायलेट लाइट आधारित कीओस्क और महामारी से लड़ने के लिए ऐसी कई नवीन तकनीक विकसित करने की प्रक्रिया में है। एन पी ओ एल अधिकारियों ने डीआरडीओ द्वारा तैयार व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) को प्राप्त कर कोच्चि स्थित नौसेना अस्पताल, भा नौ अ पो संजीवनी को देने का भी वचन दिया है।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top