अचीवर स्क्वाड्रन विजयी इंटर स्क्वाड्रन वाद-विवाद प्रतियोगिता

अचीवर स्क्वाड्रन विजयी इंटर स्क्वाड्रन वाद-विवाद प्रतियोगिता

चीवर स्क्वाड्रन ने भा नौ अ में 25 अगस्त 2020 को आयोजित औटम टर्म 2020 के लिए इंटर स्क्वाड्रन वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीत हासिल की। प्रतिभागियों ने इस प्रतिस्पर्धा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसका विषय था – “आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का विकास मानवता की सहायता करेगा”।इस प्रतियोगिता के जरिए कैडेट्स को उनके वाक-पटुता कौशल को बेहतर बनाने का बढ़िया अवसर प्राप्त हुआ और उन्हें इस विषय के ऊपर अपने विचार और राय प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान किया। टर्म के इस संस्करण का आयोजन कोविड-19 से जुड़ी सुरक्षा सावधानियों का पालन कर किया गया था।कैडेट करण शोकीन (अचीवर स्क्वाड्रन) और कैडेट विश्वजीत (अचीवर स्क्वाड्रन) को सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया जिन्होंने क्रमशः इस प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए।वाइस एडमिरल एम.ए. हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम, कमांडेंट भा नौ अ ने विजेता स्क्वाड्रन को व्यक्तिगत पुरस्कार और ट्फी देकर सम्मानित किया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top