रियर एडमिरल संजय शर्मा ने एडमिरल सुपरिटेंडेंट, नेवल शिप रिपेयर यार्ड (कोच्चि) का पदभार संभाला

रियर एडमिरल संजय शर्मा ने एडमिरल सुपरिटेंडेंट, नेवल शिप रिपेयर यार्ड (कोच्चि) का पदभार संभाला

रियर एडमिरल संजय शर्मा ने 26 फरवरी 21 को रियर एडमिरल दीपक बंसल, वीएसएम से एडमिरल सुपरिटेंडेंट, नेवल शिप रिपेयर यार्ड (कोच्चि) का पदभार संभाला। कार्यभार संभालने से पहले रियर एडमिरल शर्मा ने 'द अननोन वर्कर' के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

रियर एडमिरल संजय शर्मा को 01 अगस्त 86 को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था। इस नियुक्ति से पहले, फ्लैग ऑफिसर ने विशाखापत्तनम में आईएचक्यू एमओडी (एन), उन्नत प्रौद्योगिकी पोत कार्यक्रम और पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण नियुक्तियां संभाली।

एनएसआरवाई (कोच्चि) के प्रमुख पर चौदह महीने बिताने वाले वर्तमान रियर एडमिरल दीपक बंसल आईएचक्यू एमओडी (नौसेना) में सहायक नौसेना प्रमुख (एयर मटेरियल) के रूप में कार्यभार संभालेंगे ।

  • रियर एडमिरल संजय शर्मा ने एडमिरल सुपरिटेंडेंट, नेवल शिप रिपेयर यार्ड (कोच्चि) का पदभार संभाला
Back to Top