गुजरात बाढ़ राहत अभियान

गुजरात बाढ़ राहत अभियान

गुजरात बाढ़ राहत अभियान

भारतीय नौसेना ने गुजरात सरकार के साथ मिलकर गांधीनगर में स्थित राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के माध्यम से राज्य में राहत एवं बचाव के प्रयासों को जारी रखा है। गुजरात में नौसेना की टुकड़ियों को संगठित किया गया है तथा जामनगर, बनासकांठा, संतालपुर और दीव में राहत कार्यों के लिए भारतीय नौसेना की गोताखोरी टीम को तैनात किया गया है। नौसेना के सीकिंग हेलीकॉप्टर ने अहमदाबाद से राजस्थान की सीमा तक मुख्य नर्मदा नहर तथा बनास चौराहे से संतालपुर तक कूचर नहर एक छोर से दूसरे छोर तक पांच घंटे की उड़ान भरी। इसके अलावा, गोताखोरों एवं चिकित्सा कर्मियों की टीम तथा राहत सामग्रियों के साथ आईएनएस कोच्चि को भी पोरबंदर में तैनात किया गया है।

गुजरात बाढ़ राहत अभियान

गुजरात बाढ़ राहत अभियान

गुजरात बाढ़ राहत अभियान

Back to Top