डायरेक्ट एंट्री इलेक्ट्रिकल मेकेनिक कोर्स की पासिंग आउट

डायरेक्ट एंट्री इलेक्ट्रिकल मेकेनिक कोर्स की पासिंग आउट

भारतीय तट रक्षक बल के 20 नाविकों, श्रीलंका नौसेना के पांच नाविकों और मॉरिशस पुलिस बल के दो इंस्पेक्टरों सहित डायरेक्ट एंट्री इलेक्ट्रिकल मेकेनिक (पॉवर और रेडियो) कोर्स के 370 प्रशिक्षुओं ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अपने स्पेशलाइज़ेशन प्रशिक्षण के समापन पर 13 सितंबर 209 को भा नौ पो वल्सुरा से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 26 सप्ताह चले इस कोर्स के दौरान प्रशिक्षुओं को प्रैक्टिकल और प्रायोगिक प्रशिक्षण पर जोर देते हुए बेसिक इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंट्रोल सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट व टेक्निकल एडमिनिस्ट्रेशन सहित अनेक प्रकार के प्रौद्योगिकी विषयों की जानकारी दी गई। तकनीकी प्रशिक्षण के अलावा, समग्र विकास हेतु इस कोर्स में नियमित शारीरिक व बाहरी प्रशिक्षण भी शामिल किया गया था। युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण नियंत्रक ने पीओपी की समीक्षा की और मेधावी प्रशिक्षुओं को पुरस्कार प्रदान किए। पार्थ प्रतिम अधिकारी, एनवीके (आर) को 'सर्वश्रेष्ठ आल-राउंड सेलर' के लिए एडमिरल रामनाथ ट्रॉफी प्रदान की गई और येंदे शुभम कैलाश, डीईईएम (आर) को 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' के लिए कमान अधिकारी भा नौ पो वल्सुरा ट्रॉफी प्रदान की गई। पूपंदी एम, एनवीके (पी), राजेश कन्ना एम, एनवीके (आर) और मॉरिशस पुलिस बल के फिलिप लुईस वारन, पीओ (आर) को क्रमशः 'सर्वश्रेष्ठ कोस्ट गार्ड ट्रेनी (पॉवर)', 'सर्वश्रेष्ठ कोस्ट गार्ड ट्रेनी (रेडियो)' और 'सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनी' के लिए बुक प्राइज़ से सम्मानित किया गया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top