नसीम-अल-बहार अभ्यास में भाग लेने के लिए ओमान की रोयल नेवी के पोतों का गोवा में आगमन

नसीम-अल-बहार अभ्यास में भाग लेने के लिए ओमान की रोयल नेवी के पोतों का गोवा में आगमन

भारत-ओमान द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास, नसीम-अल-बहार के 12वें संस्करण में भाग लेने के लिए ओमान की रोयल नेवी (आरएनओ) के पोत आरएनओवी अल रसिख और आरएनओवी खसाब मोरमुगाओ बंदरगाह, गोवा पहुंचे। नसीम-अल-बहार (या समुद्री हवा) भारतीय नौसेना और आरएनओ के बीच द्विवार्षिक नौसेना अभ्यास का नाम है जिसका आयोजन 1993 से ही किया जा रहा है।

आरएनओ पोतों का साथ देंगे भा नौ पोत ब्यास और सुभद्रा, जो इस अभ्यास के बंदरगाह चरण के लिए गोवा पहुंचेंगे। कुछ दिनों के बाद, सभी पोत गोवा के तट पर नसीम-अल-बहार के समुद्री चरण में भाग लेंगे।

बंदरगाह चरण के दौरान, मेहमान पोतों के कमान अधिकारी फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गोवा नौसेना क्षेत्र से भेंट करेंगे। इन पोतों पर व्यावसायिक विषयों से जुड़े विशेषज्ञ आपस में विचार-विमर्श करेंगे। बंदरगाह चरण में भा नौ और आरएनओ के जवानों के बीच वॉलीबॉल और बास्केटबॉल जैसी गतिविधियां, एक दूसरे का स्वागत और इस अभ्यास के समुद्री चरण के लिए योजना सम्मेलन भी शामिल हैं।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top