नेवल वॉर कॉलेज, गोवा में 33वें नेवल हायर कमान कोर्स का शुभारंभ

नेवल वॉर कॉलेज, गोवा में 33वें नेवल हायर कमान कोर्स का शुभारंभ

नेवल हायर कमान कोर्स – 33 का उद्घाटन 17 अगस्त 2020 को मुंबई विश्वविद्यालय में माननीय कुलपति श्री सुहास पेडनेकर ने ऑनलाइन माध्यम से किया। उन्होंने ऑनलाइन पद्धति अपनाने और अकादमिक और सैन्य शिक्षा के मानकों को सुधारने के लिए नेवल वॉर कॉलेज (एनडबल्यूसी) के प्रयासों की सराहना की। भारतीय नौसेना का 37 सप्ताह चलने वाला प्रमुख पेशेवर सैन्य शिक्षा कार्यक्रम जिसका आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, उसका मुख्य उद्देश्य समुद्री रणनीति, नौसेना और संयुक्त परिचालन और परिवर्तन से जुड़े मुद्दे होता है। वाइस एडमिरल ए.के. चावला पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम, वीएसएम, एडीसी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान ने वीडियो लिंक पर कोर्स प्रतिभागियों को दिए अपने भाषण में रचनात्मक शिक्षा के जरिए व्यावसायिक उत्कृष्टता प्राप्त करने पर ज़ोर दिया। रियर एडमिरल संजय जे. सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, कमांडेंट नेवल वॉर कॉलेज ने कोर्स प्रतिभागियों का स्वागत किया और अकादमिक व पेशेवर सैन्य शिक्षा के मेल के साथ एनडबल्यूसी में तैयार किए जाने वाले अकादमिक और बौद्धिक तौर पर कुशल छात्रों के उच्च मानकों पर ध्यान दिलाया।

35 प्रतिभागियों वाले इस कोर्स में भारतीय नौसेना के 21 कैप्टन, भारतीय वायु सेना के पाँच ग्रुप कैप्टन और थलसेना के सात कर्नल और तट रक्षक बल के दो कमांडेंट शामिल थे। इस कोर्स का उद्देश्य समुद्री और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों से जुड़े समस्या समाधान कौशल को बेहतर बनाने के लिए शोध कार्य और गहन सोच की कठोर पद्धति के जरिए बौद्धिक अनुसंधान को मजबूत करना होता है। समन्वित प्रयासों को मजबूती देने के लिए अधिकारी आर्मी वॉर कॉलेज, एमहाऊ में पाँच सप्ताह चलने वाले जाइंट ऑपरेशन्स कैप्सूल में भाग लेंगे। कोर्स समापन के उपरांत कोर्स के योग्य प्रतिभागियों को मुंबई विश्वविद्यालय की ओर से ‘रक्षा और सामरिक अध्ययन’ में एम.फिल की डिग्री से सम्मानित किया जाएगा।

  • नेवल वॉर कॉलेज, गोवा में 33वें नेवल हायर कमान कोर्स का शुभारंभ
  • नेवल वॉर कॉलेज, गोवा में 33वें नेवल हायर कमान कोर्स का शुभारंभ
  • नेवल वॉर कॉलेज, गोवा में 33वें नेवल हायर कमान कोर्स का शुभारंभ
Back to Top