भारतीय नौसेना अकादमी में प्रशिक्षण शिविरों का समापन

भारतीय नौसेना अकादमी में प्रशिक्षण शिविरों का समापन

भारतीय नौसेना अकादमी (भा नौ अ) के IV और VII टर्म कैडेटों के लिए प्रशिक्षण शिविर, ‘समुद्रमंथन’ और ‘वरुण’ का आयोजन 10 से 12 सितंबर 2020 को भा नौ अ के भीतर किया गया और जहां कोविड 19 के सभी नियमों और गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनलॉक 4.0 के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन किया गया। इन शिविरों के दौरान कुल 211 कैडेटों ने कोहार्ट समूहों में भाग लिया जिनका उद्देश्य कैडेटों की शारीरिक सहनशीलता और मानसिक शक्ति का परीक्षण करते हुए उनके बीच संघ-भाव, सौहार्द और नेतृत्व गुणों का विकास करना था। शिविर की गतिविधियों में नाविक विद्या विकास सहित सहनशीलता दौड़, छोटे हथियारों से फायरिंग, राफ्ट निर्माण और पुटिंग, बाधा दौड़, रोइंग और बंकर निर्माण अभ्यास जैसी गतिविधियां शामिल थी। अंतिम दिन, कैडेटों ने एक बहुत चुनौतीपूर्ण क्वाड्राथ्लोन में भी भाग लिया जिसके तहत युद्ध के सभी साजो-सामान के साथ 25/18 किमी दौड़ लगाना, बाधा दौड़ और हथियार चलाना शामिल था। इस तीन दिवसीय शिविर का समापन कैंप फायर के साथ किया गया। ब्रेवहार्ट स्क्वाड्रन ने ऑटम टर्म 2020 के लिए कैंप बैनर क्रमशः कैंप ‘समुद्रमंथन’ और कैंप ‘वरुण’ के लिए जीता। एडमिरल एम.ए. हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम, कमांडेंट, भारतीय नौसेना अकादमी ने विजेता स्क्वाड्रन को कैंप बैनर प्रदान किए।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top