भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम में भा.नौ.पो. देगा में फ्रांसीसी मैरीटाइम पेट्रोल विमान एटलांटिक-2 और फ्रांसीसी परिवहन विमान एयरबस A400 का स्वागत किया

भारतीय नौसेना की सनराइज कमांड ने विशाखापत्तनम में भा.नौ.पो. देगा में फ्रांसीसी मैरीटाइम पेट्रोल विमान एटलांटिक-2 और फ्रांसीसी परिवहन विमान एयरबस A400 का स्वागत किया। 'फ्लोटिल 23एफ' से एटलांटिक-2, मैरीटाइम पेट्रोल विमान के फ्रांसीसी वायु चालक दल ने भा.नौ.पो. देगा में भारतीय नौसेना डोर्नियर स्क्वाड्रन आईएनएएस311 का दौरा किया। पेशेवर बातचीत बहु-डोमेन सहज संचालन के लिए नींव रखने के उद्देश्य से की गई। भारत के लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल विमान (एमपीए), पी8आई और फ्रांस के एटलांटिक-2 ने बंगाल की खाड़ी में संयुक्त अभ्यास किए ताकि इंडो-पैसिफिक के "नेट सिक्योरिटी प्रोवाइडर्स" के रूप में सामंजस्य और अंतर-संचालन को बढ़ावा दिया जा सके।

Back to Top