भा नौ पो चिल्का में सीआईएसएफ मरीन ओरिएंटेशन कोर्स का आयोजन

भा नौ पो चिल्का में सीआईएसएफ मरीन ओरिएंटेशन कोर्स का आयोजन

21 जनवरी से 02 फरवरी 2019 तक भा नौ पो चिल्का में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 60 कर्मियों ने 36वें मरीन ओरिएंटेशन कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया। 15-दिवसीय कोर्स का उद्देश्य तटीय सुरक्षा खतरों का सामना करने के लिए सीआईएसएफ कर्मियों को प्रशिक्षित करना था। कोर्स के दौरान प्रतिभागियों को अलग-अलग नौसेना विषयों पर निर्देश दिया गया, जिसमें सड़क के नियम, नौसंचालन संबंधी उपकरण, चार्ट कार्य, नाव चलाना, समुद्र में जीवन जीना, रस्सी पर चढ़ना, रिगिंग, वीबीएसएस (पोत की खोज और प्राप्ति के लिए जाना) संचालन, शरणास्थल कार्य, अग्निशमन कार्य और प्राथमिक चिकित्सा शामिल थें। सीआईएसएफ कर्मियों और भा नौ पो चिल्का प्रशिक्षुओं और पोत के कर्मियों के बीच नियमित खेल गतिविधियों का संचालन भी किया गया। भा नौ पो चिल्का के कमान अधिकारी ने कोर्स के मेधावी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए। कोर्स में अमित शर्मा, कांस्टेबल जीडी और छालन नारायण राव, कांस्टेबल जीडी ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top