भा नौ पो शिवाजी में भारतीय नौसेना वार्षिक बंदूकबाजी(मस्केटरी) चैंपियनशिप का आयोजन

भा नौ पो शिवाजी में भारतीय नौसेना वार्षिक बंदूकबाजी(मस्केटरी) चैंपियनशिप का आयोजन

12 और 13 नवंबर 2018 को भा नौ पो शिवाजी में भारतीय नौसेना की सबसे बड़ी क्लासिफिकेशन रेंज में भारतीय नौसेना वार्षिक बंदूकबाजी चैंपियनशिप (आईएनएएमसी) - 2018-19 का आयोजन किया गया। 27 निशानेबाजों से युक्त दक्षिण, पश्चिम व पूर्वी नौसेना कमान की टीमों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया। इस चैंपियनशिप में बंदूक चलाने के विभिन्न स्थानों से दिए गए समय के भीतर आईएनएसएएस राइफल, हल्की मशीन गन (एलएमजी), 9 mm कार्बाइन और 9 mm पिस्टल के इस्तेमाल वाले मैच शामिल थे। युद्ध की नक़ल करने के लिए 300 मीटर की दूरी से आईएनएसएएस, एलएमजी के साथ और 100 मीटर की दूरी से कार्बाइन के साथ रन और फायर मोड में तीन मैचों का आयोजन किया गया। सटीकता का मूल्यांकन करने के लिए 25 मीटर की स्थायी दूरी से पिस्टल और कार्बाइन के साथ दो मैच आयोजित किए गए। कार्यक्रम का समापन कैम्प फायर के साथ हुआ, जिसमें भा नौ पो शिवाजी के कमान अधिकारी ने व्यक्तिगत मैचों के विजेताओं और उपविजेताओं को पदक और नकद इनाम प्रस्तुत किए। गौरव पहल्वर सीओएम (टीईएल), आकाश एनएएमआई और मारुती भाबड एलओजी II (एससी) ने 300 मीटर आईएनएसएएस में क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। तेजस जी जाधव एलओजी I (एफएंडए), अभिषेक एसईए II और गौरव पहल्वर सीओएम I (टीईएल) ने 300 मीटर एलएमजी में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। आनंद ईआरए 3, अजय कुमार ईआरए 3 और हितेंद्र ने 100 मीटर कार्बाइन में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। लेफ्टिनेंट आर हरीश, सब-दितिय लेफ्टिनेंट स्वप्निल ठाकुर और लेफ्टिनेंट रिषभ रघुवंशी ने 25 मीटर पिस्टल में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। द. नौ. कमान एवं प. नौ. कमान की टीमों ने 25 मीटर की दूरी से 'शूट टू किल' मैच में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। आईएनएएमसी-18 में पश्चिम नौसेना कमान संपूर्ण विजेता बनी और उसे चैंपियंस ट्रॉफी और बैनर से सम्मानित किया गया, जबकि दक्षिण नौसेना कमान को उप-विजेता की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top