रियर एडमिरल राजेश धनखड़ ने गोवा में नौसेना युद्ध कॉलेज का कार्यभार संभाला

18 मई 2022 को रियर एडमिरल राजेश धनखड़ ने रियर एडमिरल साई वेंकट रमन से गोवा में नौसेना युद्ध कॉलेज का कार्यभार ग्रहण किया। नौसेना युद्ध कॉलेज रणनीतिक और सामरिक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्षा योजना, रणनीतिक और सामरिक विषयों पर विदेशी प्रतिभागियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करता है। फ्लैग ऑफिसर आईएनए के पूर्व छात्र हैं और 1 जुलाई 1990 को नौसेना में कमीशन हुए थे। वह एक नेविगेशन और दिशा विशेषज्ञ हैं और उन्होंने नौसेना के फ्रंटलाइन युद्धपोतों को नौवहन और संचालन अधिकारी के रूप में सेवा दी है। उन्‍होंने परियोजना 15 प्रशिक्षण दल, मुम्‍बई, मिड्स विंग अधिकारी कैडेट स्‍कूल, सिंगापुर और नेवीगेशन एंड डायरेक्शन स्‍कूल, कोच्चि में शिक्षण सेवा प्रदान की है। बाद में उन्होंने गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर भा नौ पो दिल्ली के कार्यकारी अधिकारी और प्रधान युद्ध अधिकारी के रूप में कार्य किया। डिफेंस सर्विसेस स्‍टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के स्‍नातक रियर एडमिरल राजेश धनखड़ ने 2011-12 में जापान, तोक्‍यो के जेएमएसडीएफ कमांड एंड स्‍टाफ कॉलेज में उच्‍च कमान पाठ्यक्रम में भाग लिया है। उन्होंने लैंडिंग शिप टैंक (लार्ज) भा नौ पो घड़ियाल, गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर भा नौ पो मुंबई और एयरक्राफ्ट कैरियर भा नौ पो विक्रमादित्य की कमान संभाली है। उन्‍होंने विभिन्‍न महत्‍वपूर्ण स्‍टाफ नियुक्तियां पाई हैं, जिनमें नौसेना योजना निदेशालय और नौसेना मुख्‍यालय में कार्मिक के प्रधान निदेशक तथा एसएनसी के मुख्‍य स्‍टाफ अधिकारी (प्रशिक्षण) के कार्यकाल शामिल हैं। नौसेना युद्ध कॉलेज की बागडोर संभालने से पहले, वह फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग की नियुक्ति पर थे। फ्लैग ऑफिसर अप्रैल 2015 में ऑपरेशन राहत के हिस्से के रूप में यमन से भारतीय और विदेशी कर्मियों के गैर-युद्ध निकासी अभियान के लिए नौ सेना पदक (वीरता) के प्राप्तकर्ता हैं। वह एक उत्साही गोल्फर और अंतर्राष्ट्रीय संबंध और समुद्री इतिहास के छात्र हैं।

Back to Top