लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सीआईएनसीएएन का पूर्वी नौसेना कमान का दौरा

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सीआईएनसीएएन का पूर्वी नौसेना कमान का दौरा

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, एवीएसएम, वीएसएम; कमांडर-इन-चीफ अंडमान-निकोबार कमान (सीआईएनसीएएन) 20 जुलाई 2020 को पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के अपने पहले तीन-दिवसीय दौरे पर विशाखापत्तनम पहुंचे। रक्षा पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष, श्रीमति अर्चना पांडे भी जनरल के साथ थी।

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ईएनसी से 21 जुलाई 2020 को मुलाक़ात की और परिचालन से जुड़े विषयों पर चर्चा की। बाद में, उन्हें कमान की जिम्मेदारियों और पूर्वी तटीय रेखा पर भारतीय नौसेना की परिचालन गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने 01 जून 2020 को 15वें कमांडर-इन-चीफ अंडमान-निकोबार कमान के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। दिसंबर 1982 में जनरल को कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन किया गया था और उन्होंने यूनाइटेड किंग्डम में स्टाफ कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और आर्मी वॉर कॉलेज, माऊ में हायर कमांड कोर्स और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली में नेशनल सेक्योरिटी स्टडीज़ कोर्स को पूरा किया है। अपनी 37 वर्ष की शानदार सेवा के दौरान, जनरल ऑफिसर ने ऑपरेशन विजय और पराक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट स्थित इंजीनियर रेजीमेंट, स्ट्राइक कोर के तहत इंजीनियर्स ब्रिगेड, नियंत्रण रेखा के निकट इंफेंट्री ब्रिगेड, पश्चिमी लद्दाख की ऊँचाई पर स्थित क्षेत्र में माउंटेन डिवीज़न और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट और साथ ही उत्तर पूर्व में घुसपैठ रोधी गतिविधियों के लिए तैनात कोर का नेतृत्व किया।

मौजूदा भू-राजनीतिक परिदृश्य में, जिसके तहत पूर्वी नौसेना कमान और अंडमान-निकोबार कमान के लिए निकट से सहयोग करना ज़रूरी हो गया है, यह दौरा महत्व रखता है।

  • लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सीआईएनसीएएन का पूर्वी नौसेना कमान का दौरा
  • लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सीआईएनसीएएन का पूर्वी नौसेना कमान का दौरा
  • लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे सीआईएनसीएएन का पूर्वी नौसेना कमान का दौरा
Back to Top