विशाखापत्तनम में भा नौ पो सरकार्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

विशाखापत्तनम में भा नौ पो सरकार्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

20 फरवरी 2020 को भा नौ पो सरकार्स द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर का उद्घाटन भा नौ पो सरकार्स के कमान अधिकारी, कोमोडोर के. ए. बोपन्ना ने किया और इसका आयोजन कमान जिम्नेजियम में एनटीआर मेमोरियल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया था। नौसैनिकों और उनके परिवार और असैनिकों और डिफेंस सेक्युरिटी कोर के कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया, जिसमें महिलाओं सहित 230 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिसे ब्लड बैंक को सौंपा गया।

समुदाय संपर्क के हिस्से के रूप में, नौसैनिकों और असैनिकों और उनके परिवार ने रक्तदान शिविरों के दौरान स्वेच्छा से रक्तदान किया जिसका आयोजन पूरा वर्ष विशाखापत्तनम में नौसेना की विभिन्न इकाइयों द्वारा किया जाता है। दान में प्राप्त रक्त को आम जनता की आवश्यकता के लिए शहर में स्वैच्छिक ब्लड बैंकों को सौंपा जाता है। पिछले वर्ष पूर्वी नौसेना कमान द्वारा 11 ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित किए गए जिनमें नौसैनिकों और असैनिकों ने 2200 यूनिट रक्तदान किया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top