32 वर्षों की शानदार सेवा के बाद भा.नौ.पो. अजय को सेवामुक्त किया गया

देश के लिए 32 सालों तक शानदार सेवा देने के बाद 19 सितंबर 2022 को भा.नौ.पो. अजय को सेवामुक्त किया गया। नेवल डॉकयार्ड में पारंपरिक रूप से एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें सूर्यास्त के समय राष्ट्रीय ध्वज, नौसेना चिन्ह और जहाज के सेवामुक्ति पताका को आखिरी बार उतारा गया जो जहाज के कमीशन की गई सेवा के अंत का प्रतीक है।

भा.नौ.पो. अजय को 24 जनवरी 1990 में भूतपूर्व सोवियत गणराज्य के पोटी, ज़ॉर्जिया में कमीशन किया गया था और यह फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग, महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के संचालन नियंत्रण के अंतर्गत 23वें गश्ती नौका स्क्वाड्रन का एक हिस्सा थी। यह नौका 32 वर्षों से अधिक समय के लिए नौसेना की सेवा में सक्रिय रही और अपनी गौरवपूर्ण यात्रा में इस नौका ने करगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन तलवार और 2001 में ऑपरेशन पराक्रम सहित अनेक नौसेना ऑपरेशन में हिस्सा लिया।  

वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस जहाज़ के पहले कमांडिंग ऑफिसर वाइस एडमिरल ए.जी. थापलियाल, ए.वी.एस.एम. बार (सेवानिवृत्त) इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।  

इस समारोह में फ्लैग ऑफिसर्स, थल सेना, भारतीय वायु सेना और तट रक्षक दल के वरिष्ठ अधिकारियों, कमीशनिंग क्रू के अधिकारी एवं पुरूष, इससे पहले कमीशन किए गए क्रू और इनके साथ ही वर्तमान क्रू सदस्य एवं उनके परिवार सहित 400 से अधिक लोग मौजूद रहे। समारोह में उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि ने संबोधित किया और इस नौका द्वारा दी गई अमूल्य सेवाओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी।

Back to Top