कोरा क्‍लास, खुकरी क्‍लास

भारतीय नौसेना के जहाज

कोर वेटेस

कोरा क्‍लास

कोरा श्रेणी के लड़ाकू जलपोत 1,350 टन भार के मिसाइल निर्देशित लड़ाकू जलपोत हैं। चार जहाज गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) में बनाये गये हैं और मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) में साज़-समान से लैस किये गये हैं। उनकी प्राथमिक भूमिका सतह से लड़ाकू की है।

कोरा श्रेणी
नाम पताका संख्या समर्पण की तिथि
कोरा पी 61 10 अगस्त 1998
किर्च पी 62 22 जनवरी 2001
कुलीश पी 63 20 अगस्त 2001
कारमुक पी 64 04 फरवरी 2004

खुखरी क्‍लास

खुखरी वर्ग के लड़ाकू जलपोत, डीजल इंजन से युक्त, किर्लोस्कर समूह के लाइसेंस के तहत भारत में संयोजित किया गया हैं। जहाज के लगभग 65% पुर्जा स्वदेशी निर्मित है।

खुखरी श्रेणी
नाम पताका संख्या समर्पण की तिथि
कूठार पी 46 07 जून 1990
खंजर पी 47 22 अक्टुबर 1991

नोट:-: सभी जहाजों पर 'आईएनएस' उपसर्ग अंकित होना चाहिए, जिससे उनको 'आईएनएस' के साथ निर्दिष्ट उपनाम से संबोधित किया जा सके।

Back to Top