माउंट मेंथोसा (6443 मी) के लिए एस एन सी पर्वतारोहण अभियान

माउंट मेंथोसा (6443 मी) के लिए एस एन सी पर्वतारोहण अभियान

12 अभिलाषी पर्वतारोहियों का एक दल, जिसमें पाँच अधिकारी व सात नौसैनिक शामिल हैं, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती जिले में दूसरी सबसे ऊंची चोटी, माउंट मेंथोसा (6443 मीटर) के लिए पहले पर्वतारोहण अभियान की शुरुआत करेगा। 1970 में इस चोटी पर चढ़ाई करने वाला पहला दल एक ब्रिटिश दल था जिसकी अगुवाई कैप्टेन एस बेम्ब्रोज़ ने की थी।

यह चोटी लाहौल-स्पीती की मायर घाटी में स्थित है। सुदूर इलाके में स्थित होने के कारण इस चोटी की चढ़ाई करना कठिन व चुनौतीपूर्ण है और इस पर विजय हासिल करने के लिए बहुत धैर्य व कौशल की आवश्यकता होती है। शिखर तक पहुँचने के मार्ग में गहरी घाटियां, मायर नदी द्वारा काटे गए तंग रास्ते, हिमोढ़, चट्टानें, टीले, बर्फ के मैदान और बर्फ की दीवारें आती हैं। यह अभियान लंबा व मुश्किल होगा जहाँ एक विशाल पठार को पार करना होगा और कुछ स्थानों पर दोनों ओर गहरी खाइयां मौजूद होंगी।

इस अभियान को हरी झंडी चीफ ऑफ़ स्टाफ, रियर एडमिरल आर जे नाड़कर्णी, वीएसएम द्वारा 21 सितंबर 2018 को कोच्चि से दी गई थी। इस दल के सदस्यों का संबंध दक्षिणी नौसेना कमान की विभिन्न इकाइयों से है जिनकी अगुवाई भा नौ पो सर्वेक्षक के लेफ्टिनेंट कमांडर शिवेश कुमार सनम द्वारा की जा रही है। यह दल 24 सितंबर 2018 को दिल्ली पहुंचेगा, जहाँ तकनीकी गियर व स्टोर का अंतिम निरीक्षण किया जाएगा। यह दल फिर मनाली व रोहतांग पास से गुज़रते हुए हिमाचल प्रदेश में उर्गोस के लिए सड़क से रवाना होगा, जहाँ से ट्रेक आरंभ होता है।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top