भा नौ पो नेताजी सुभाष में मछुआरा समुदाय के लिए झरखाली, दक्षिण 24 परगना में चिकित्सा शिविर का आयोजन

भा नौ पो नेताजी सुभाष में मछुआरा समुदाय के लिए झरखाली, दक्षिण 24 परगना में चिकित्सा शिविर का आयोजन

तटीय सुरक्षा के ‘आँख व कान’, मछुआरा समुदाय के लिए सामुदायिक बातचीत कार्यक्रम (सीआईपी) के भाग के रूप में, 28 सितंबर 2018 को झरखाली, दक्षिण 24 परगना में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भा नौ पो नेताजी सुभाष से चिकित्सा अधिकारियों, परा-चिकित्सा स्टाफ व वरिष्ठ नौसैनिकों से युक्त एक चिकित्सा टीम इस शिविर के आयोजन में शामिल थी। चिकित्सकों ने चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, बाल चिकित्सा, नेत्र, ईएनटी, त्वचा व ह्रदय संबंधी समस्याओं के लिए बाहरी रोगी परामर्श का आयोजन किया, जिसके बाद दवाएं बांटी गई। लोगों को डेंगू जैसे वेक्टर-जनित रोगों को फैलने से रोकने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर भी परामर्श दिया गया। इस चिकित्सा शिविर से लगभग 250 लोगों को फायदा पहुंचा जिसे स्थानीय प्रशासन व स्वयंसेवकों से समर्थन प्राप्त था।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top