ऑल इंडिया इंविटेशनल एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप

ऑल इंडिया इंविटेशनल एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप

21 से 25 जनवरी 2019 तक जतिन दास पार्क, कोलकाता में आयोजित दूसरे 'बंगाल क्लासिक' ऑल इंडिया इंविटेशनल एलीट (पुरुष/महिला) बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय नौसेना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चैम्पियनशिप में 20 दलों के कुल 147 मुक्केबाजों ने भाग लिया। भारतीय नौसेना के छह मुक्केबाज ने लाइट फ्लाई (49 किग्रा), फ्लाई (52 किग्रा), बैंटम (56 किग्रा), लाइट (60 किग्रा), लाइट वेल्टर (64 किग्रा) और वेल्टर (69 किग्रा) भार वर्ग में भाग लिया। एन टी लालबेक किमा, सी II (यूडब्ल्यू) ने समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब जीता और उन्होंने लाइट फ्लाई भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। मेडल जीतने वालो में भारतीय नौसेना के अन्य मुक्केबाजों में एसबी सिंह, लॉग II (एससी) - वेल्टर वेट में गोल्ड, मेम्ब्रजीत मीतेई, लॉग II (एससी) - बैंटम में सिल्वर, नमित बहादुर, एलएलओजी (ओसी) - लाइट वेट में ब्रॉन्ज और विशाल चौहान, एनए I (एएच) - लाइट वेल्टर वेट में कांस्य शामिल थें।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top