भा नौ पो राजाली, अराक्कोणम में नौसेना पायलट पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया

भा नौ पो राजाली, अराक्कोणम में नौसेना पायलट पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया

08 जून 2019 को 92वें हेलीकॉप्टर कन्वर्ज़न कोर्स के सात भारतीय नौसेना पायलटों ने भा नौ पो राजाली में आयोजित पासिंग-आउट परेड में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। ध्वजाधिकारी नौसेना विमानन ने परेड की समीक्षा की और पायलटों को 'विंग्स ऑफ गोल्ड' से सम्मानित किया। 21 सप्ताह के कोर्स के दौरान, प्रशिक्षु पायलटों को हेलीकॉप्टर उड़ाने की बारीकियों से परिचित कराया गया, जिसमें नौपरिवहन, रात्रि उड़ान और समुद्र में संचालन शामिल थे। लेफ्टिनेंट नाइससन मार्कोस को बेस्ट ऑल राउंड ट्रेनी पायलट बनने के लिए गवर्नर ऑफ़ केरल रोलिंग ट्रॉफी और योग्यता में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ईस्टर्न नेवल कमांड रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया। ग्राउंड सब्जेक्ट में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए सब लेफ्टिनेंट श्रीराम एम को बुक प्राइज दिया गया।

  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
  • https://indiannavy.nic.in/
Back to Top